चुनाव 16 अक्तूबर 2024

16 अक्तूबर 2024

लेखिका Nahal Amouzadeh (नाहल अमुज़ादेह) , जूनियर कॉन्टेंट राइटर

हम जानते हैं कि आप एक व्यस्त न्यूयॉर्क निवासी हैं। अगर आप चुनाव के दिन मतदान के लिए न जा पाएं, लेकिन आपको पक्का पता नहीं है कि डाक द्वारा कैसे वोट करें या आप डाक द्वारा वोट कर सकते हैं या नहीं, हम आपके मार्गदर्शन में सहायता के लिए तत्पर हैं। 

हम अनुपस्थित व्यक्ति का, डाक द्वारा जल्दी मतदान के लिए और पहुँचक्षम मतपत्रों के बीच का अंतर समझा रहे हैं, डाक द्वारा मतदान के बारे में कुछ इतिहास साझा कर रहे हैं, और आपको बता रहे हैं कि डाक द्वारा मतदान कैसे करें! 

NYC में डाक द्वारा मतदान करने के तरीके

पहले मतदाता डाक द्वारा केवल न्यूयॉर्क शहर के चुनाव बोर्ड (BOE) से अनुपस्थित व्यक्ति का मतपत्र का अनुरोध करके ही मतदान कर पाते थे। अनुपस्थित व्यक्ति का मतपत्र पाने के लिए एक वैध कारण की ज़रूरत होती थी कि मतदाता चुनाव के दिन मतदान स्थल तक क्यों पहुँचने में अक्षम था। वजहों में बीमारी, चोट या अधिक अक्सर शहर से बाहर होने के कारण मतदान स्थल तक न पहुँच पाना होता था। 

2020 में कोविड-19 महामारी के कारण हुए डाक द्वारा मतदान प्रक्रिया के विस्तार ने किसी भी न्यूयॉर्क निवासी को डाक द्वारा वोट देने की सुविधा दी। 20 सितंबर 2023 को न्यूयॉर्क स्टेट की राज्यपाल Kathy Hochul (कैथी होचल) ने न्यूयॉर्क अऱ्ली मेल वोटर ऐक्ट को स्थापित करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किया। इस कानून से किसी भी न्यूयॉर्क निवासी को डाक द्वारा जल्दी मतदान मतपत्र का उपयोग करने की अनुमति प्राप्त है, कारण चाहे जो भी हो।

डाक द्वारा जल्दी मतदान मतपत्र अनुपस्थित व्यक्ति के मतपत्र की तरह ही काम करता है।

डाक द्वारा जल्दी मतदान मतपत्र अनुपस्थित व्यक्ति के मतपत्र की तरह ही काम करता है। डाक द्वारा जल्दी मतदान के लिए मतपत्र का अनुरोध करने के बजाय अनुपस्थित व्यक्ति के मतपत्र का अनुरोध करने के समय अंतर केवल इतना ही है कि आपसे अनुपस्थित रहते हुए मतदान करने का कारण पूछा जाएगा, जबकि डाक द्वारा जल्दी वोट देने पर कारण की ज़रूरत नहीं होगी।

डाक द्वारा मतदान के लिए मतपत्र का एक और प्रकार पहुँचक्षम मतपत्र, जिससे पठन, लेखन या प्रिंट की हुई सामग्री के इस्तेमाल में परेशानी पैदा करने वाली अक्षमता वाले मतदाताओं को मदद मिलती है। पहुँचक्षम मतपत्र का अनुरोध करने के लिए, आपको न्यूयॉर्क शहर में एक ऐसा रजिस्टर्ड मतदाता होना चाहिए, जिन्हें दृष्टिहीनता, कम दृष्टि, डिस्लेक्सिया, डिस्ग्राफ़िया, सीखने संबंधी अक्षमताएँ और लेखन क्षमता को सीमित करने वाली अक्षमताओं सहित कोई प्रिंट संबंधी अक्षमता हो। 

NY में और अन्य स्थानों पर डाक द्वारा वोट करने का संक्षिप्त इतिहास

मतपत्र बॉक्स को भी डाक द्वारा वोट देने के इतिहास के बारे में पढ़ना पसंद है!

क्या आपको पता था? पहले, घर से मतदान केवल युद्ध के समय में उपलब्ध था, और Time मैगज़ीन के अनुसार यह 17वीं शताब्दी की बात है। लेकिन गृह युद्ध में घर से दूर लड़ रहे सैनिकों के लिए अनुपस्थित व्यक्ति के मत को सामने लाया गया। और प्रथम विश्व युद्ध ने देश के पहले गैर-सैनिक, काम से जुड़े अनुपस्थित मतदाताओं को देखा।

मज़ेदार तथ्य: 1978 में कैलिफ़ोर्निया बिना कारण की आवश्यकता के मतदाताओं को अनुपस्थित व्यक्ति का मतपत्र का अनुरोध करने देने वलाा पहला राज्य बना।

न्यूयॉर्क में 2020 में — वह पहला वर्ष जब कोविड-19 की वजह से डाक द्वारा मतदान के लिए मतपत्र सभी न्यूयॉर्क निवासियों को उपलब्ध कराए गए थे — तब प्रारंभिक और सामान्य चुनावों में डाक द्वारा मतदान लोकप्रिय था: 37.4% प्रारंभिक चुनाव मतदाताओं और 21.4% सामान्य चुनाव मतदाताओं ने अनुपस्थित व्यक्ति के मतपत्र लौटाए, जिसकी तुलना में 2019 के असामान्य वर्ष के चुनाव में 2.6% मतदाताओं ने अनुपस्थित व्यक्ति के मतपत्र लौटाए थे।

डाक द्वारा मतदान विकल्पों की लोकप्रियता के बावजूद, विरोध करने वाले यह दलील करते हैं कि इस कानून ने राज्य के संविधान का उल्लंघन किया है। 

लेकिन न्यूयॉर्क अर्ली मेल वोटर ऐक्ट दृढ़ रहा। न्यूयॉर्क कोर्ट ऑफ अपील्स के जज ने निर्णय किया कि संविधान कानून बनाने वालों को मतदाताओं के लिए “मतदान के वैकल्पिक तरीके” उपलब्ध कराने से रोकता नहीं है। 

मज़ेदार तथ्य: इस कानून ने न्यूयॉर्क को आधिकारिक रूप से उन 36 राज्यों में से एक बना दिया, जो मतदाताओं को डाक द्वारा वोट देने की सुविधा देते हैं।

NYC में डाक द्वारा मतदान करने के बारे में कुछ ज़रूरी बातें: 

  • अगर आप अनुपस्थित व्यक्ति का या जल्दी डाक द्वारा मतदान के लिए मतपत्र का अनुरोध करने के बाद डाक द्वारा वोट नहीं देते हैं, तो आपको अपने मतदान स्थल पर एक शपथ पत्र मतपत्र से वोट देना होगा।

  • आप अपना भरा हुआ डाक द्वारा भेजा जाने वाला मतपत्र किसी भी NYC मतदान स्थल पर छोड़ सकते हैं। मतपत्र बॉक्स फ़्रंट डेस्क पर उपलब्ध होंगे। 

  • इसका अनुरोध करने और इसे डाक द्वारा वापस भेजने के बाद अपने मतपत्र की स्थिति को शहर BOE के मतपत्र ट्रैकर से ट्रैक करें।  

  • BOE चुनाव वाले दिन के सात दिन बाद तक मतपत्र प्राप्त कर सकता है। मतपत्र को चुनाव वाले दिन या उससे पहले डाक द्वारा भेज दिए जाने पर वह गिनती में आता है!

आगामी सामान्य चुनाव के लिए किसी भी तरह के डाक से भेजे जाने वाले मतपत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि शनिवार, 26 अक्तूबर 2024 है। और डाक से भेजे जाने वाले सभी मतपत्रों पर मंगलवार, 5 नवंबर 2024 तक पोस्टमार्क लग जाना चाहिए।

 NYC में डाक द्वारा मतदान करने के बारे में चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका

अनुपस्थित व्यक्ति का मतपत्र के लिए आवेदन

1. सुनिश्चित करें कि आप वोट देने के लिए रजिस्टर्ड हैं।

आप अपनी रजिस्ट्रेशन की स्थिति को BOE की रजिस्टर्ड मतदाता खोज पर जाँच सकते हैं

2. मतपत्र का अनुरोध करें।

अपने मतपत्र का ऑनलाइन अनुरोध करने के लिए, पहले तय कर लें कि आप अनुपस्थित व्यक्ति का मतपत्र का अनुरोध कर रहे हैं, पहुँचक्षम मतपत्र का या डाक द्वारा जल्दी मतदान के लिए मतपत्र का। 

फ़ोन द्वारा अपने मतपत्र का अनुरोध करने के लिए आप 1-866-VOTE-NYC (1-866-868-3692) पर कॉल कर सकते हैं।

डाक द्वारा मतपत्र का अनुरोध करने के लिए, BOE की वेबसाइट से 10 भाषाओं में उपलब्ध अनुपस्थित व्यक्ति या जल्दी मतदान अनुरोध फ़ॉर्म खोजें।

कागज़ी आवेदन फ़ॉर्म भरकर डाक द्वारा अपने स्थानीय NYC BOE कार्यालय को भेजें।

3. आपको अपना मतपत्र मिले तो उसे पूरा कर दें।

वापसी लिफाफे को हस्ताक्षर करके सील कर दें और मेलबॉक्स में या अपने सबसे नज़दीक वाले मतदान स्थल पर छोड़ दें। पोस्टेज की ज़रूरत नहीं है!

अपने मतपत्र के लिए 26 अक्तूबर 2024 से पहले अनुरोध करना सुनिश्चित करें।

 

आप चाहे चुनाव के दिन न्यूयॉर्क शहर में हों या नहीं, डाक द्वारा मतदान सुनिश्चित करता है कि आप अब भी न्यूयॉर्क सिटी के संचालन का हिस्सा हैं, कारण चाहे जो भी हो।

 

खुशी से वोट करें (डाक द्वारा)!

संबंधित खबरें